Uttar Pradesh

राजकीय सम्मान के साथ महिला दारोगा का हुआ अंतिम संस्कार

ऋचा सचान की फाइल फोटो
महिला दरोगा की अंतिम यात्रा

कानपुर, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद के घाटमपुर तहसील में महिला दरोगा ऋचा का मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। साथी पुलिसकर्मियों ने उनके शव यात्रा में शामिल होकर कंधा दिया। तो वहीं परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। उनको अभी भी यकीन नहीं हो पा रहा है कि उनकी बेटी दुनिया छोड़कर जा चुकी है। बेटी की याद में परिजनों ने घर के पास में ही दारोगा बेटी की समाधि बनवाने की बात कही है।

सजेती थाना क्षेत्र के असधना गांव में रहने वाली दरोगा ऋचा सचान (25) की रविवार देर रात गाज़ियाबाद में सड़क हादसे में मौत हो गयी थी। वह देर रात करीब दो बजे अपनी बुलेट से ड्यूटी समाप्त कर अपने आवास वापस लौट रहीं थी। तभी उनके रास्ते में अचानक कुत्ता आ गया और उसे बचाने के चक्कर में वह बाइक समेत जमीन पर गिर पड़ी। इस दाैरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें कुचल दिया और उनके सिर पर गहरी चोट लग गयी, जिससे उनकी माैके पर ही मौत हो गयी।

मूलरूप से जनपद कानपुर के सजेती में रहने वाली ऋचा सचान 2023 बैच की यूपी पुलिस में बतौर सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हुई थी। उन्होंने 13 मार्च 2023 से लेकर 16 मार्च 2024 तक सब इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग ली। इसके बाद गाज़ियाबाद के कविनगर थाने की शास्त्री नगर पुलिस चौकी में उनकी पहली पोस्टिंग थी। उनकी मौत की खबर मिलते ही परिवार सहम गया।

ऋचा के पिता रामबाबू सचान किसान और मां गृहणी हैं। वह तीन भाइयों और दो बहनों में सबसे छोटी थीं। पिता ने बताया कि ऋचा को बाइक चलाना बहुत पसंद था। नवरात्रि में उनकी सगाई भी होनी थी। इसके अलावा वह आईएएस की तैयारी भी कर रही थीं। उनकी मौत के बाद गांव भर में शोक की लहर है।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top