
कठुआ 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । अवैध शराब के व्यापार और परिवहन को हतोत्साहित करने के अपने प्रयासों को जारी रखते हुए एसएसपी कठुआ के समग्र पर्यवेक्षण में कठुआ पुलिस ने चौकी घाट्टी, थाना कठुआ के अधिकार क्षेत्र में एक तस्कर को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से अवैध जेके स्पेशल व्हिस्की के 56 क्वार्टर बरामद किए।
जानकारी के अनुसार अवैध शराब की बिक्री के संबंध में एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए डीएसपी मुख्यालय कठुआ रविंदर सिंह के मार्गदर्शन में चौकी घाट्टी के प्रभारी पीएसआई रजत कोतवाल के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने कार्रवाई की और घाट्टी नन्न रोड पर एक व्यक्ति को प्लास्टिक का थैला लेकर संदिग्ध रूप से पैदल घूमते हुए पकड़ा। पूछताछ करने पर उसने अपनी पहचान राहुल शर्मा पुत्र जोगिंदर लाल निवासी पंडरार, तहसील और जिला कठुआ के रूप में बताई। उसके बैग की जाँच करने पर उसके कब्जे से अवैध शराब के 56 क्वार्टर बरामद किए गए। परिणामस्वरूप कठुआ पुलिस स्टेशन में आबकारी अधिनियम की धारा 48(ए) के तहत एफआईआर संख्या 405/2025 दर्ज की गई। आगे की जाँच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
