Jammu & Kashmir

डीटीआई कठुआ के खिलाफ सांझी मोड़ में लोगों का गुस्सा फूटा, रोड जामकर किया प्रदर्शन

People's anger erupted against DTI Kathua at Sanjhi Mor, protested by blocking the road

कठुआ 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । कठुआ में ट्रैफिक पुलिस के डीटीआई कपिल मन्हास के खिलाफ स्थानीय लोगों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा। सांझी मोड़ इलाके में स्थानीय लोगों ने मंगलवार को सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित सांझी मोड़ में रोड ब्लॉक कर जोरदार प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रैफिक पुलिस ने बिना सत्यापन किए ही लोगों के वाहनों की फोटो खींचकर हजारों रुपये के चालान काट दिए। इससे नाराज लोगों ने ट्रैफिक डीटीआई के खिलाफ नारेबाजी की। स्थानीय लोगों ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस अधिकारी अक्सर लोगों से कहते हैं कि जो करना है कर लो लेकिन इस तरह का व्यवहार स्वीकार्य नहीं है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि ट्रैफिक पुलिस अधिकारी अक्सर कई बार छुप-छुपकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाका लगाते नजर आता है जोकि कानून के खिलाफ है। सांझी मोड़ के लोगों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि ऐसे अधिकारी को यहाँ तैनात नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि जनता की समस्याओं को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top