Haryana

झज्जर : श्रमिक संगठन ने की चार लेबर कोड हटाने की मांग

झज्जर, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर (एआईयूटीयूसी) ने केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए चार लेबर कोड को श्रमिक विरोधी करार देते हुए इन्हें वापस लेने और श्रमिकों के हितों को सुरक्षित करने की मांग की है। अपनी मांगों को लेकर संगठन की ओर से 4 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन भी किया जाएगा।

एआईयूटीयूसी के प्रदेश सचिव हरि प्रकाश और झज्जर जिला कमेटी के सचिव सतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि संघर्षों से हासिल अनेक श्रम कानूनों को खत्म करके भाजपा सरकार ने मजदूर विरोधी व मालिकपरस्त चार लेबर कोड बना दिए हैं। इनके माध्यम से श्रमिकों से उनके वैधानिक अधिकार छीन लिए। लेबर कोड लागू होने पर स्थाई नौकरी समाप्त करने के लिए अल्प अवधि रोजगार का प्रावधान ला रहे हैं। न्यूनतम वेतन समाप्त करने के लिए फलोर वेज की अवधारणा, आठ घंटे कार्य दिवस को 12 घंटे करने, रात्रि पाली में महिलाओं से डयुटी लेने, कारखाने की व्याख्या बदल कर लाखों मजदूरों को श्रम कानूनों के दायरे से बाहर करने, 300 से कम संख्या के श्रमिकों वाले उद्योगों में छंटनी, तालाबंदी, ले. ऑफ करने का अधिकार मालिकों को देने, सामूहिक सौदेबाजी व यूनियन बनाने, हड़ताल करने जैसे जनतांत्रिक व ट्रेड यूनियन अधिकारों को पंगू बनाया जा रहा है। मालिकों की मनमर्जी की शर्तों पर काम करने के लिए मजदूरों को निहत्था किया जा रहा है।

श्रमिक नेताओं ने कहा कि सरकार की इन तमाम पूंजीपतिपरस्त नीतियों के खिलाफ व मजदूरों का न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपये मासिक करवाने, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल कराने, आंगनवाड़ी-मिड डे मील व आशा कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिलाने, निर्माण श्रमिकों के पंजीकरण व हितलाभ को सरल व भ्रष्टाचार मुक्त कराने, सरकारी विभागो उद्योगों संस्थानों के निजीकरण पर रोक लगा कर उन्हें विकसित कराने, श्रम कानून लागू कराने के लिए संगठन निरंतर आंदोलन करने को तैयार है। जिसे एआईयूटीयूसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के राधा कृष्ण, महासचिव शंकर दास गुप्ता, उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह व अन्य राष्ट्रीय नेता संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि दिल्ली में होने वाले धरने प्रदर्शन में हरियाणा से बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी-मिड डे मील व आशा वर्करों सहित निर्माण, मनरेगा और औद्योगिक मजदूर भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top