सिरसा, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । सिरसा के निलंबित तहसीलदार भुवनेश कुमार की सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई है। भुवनेश कुमार सिरसा से चंडीगढ़ जा रहे थे। पटियाला के निकट सोमवार रात्रि को सडक़ हादसे में उनकी मौत हो गई। मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार निलंबित तहसीलदार किसी काम से चंडीगढ़ जा रहे थे। उनकी टैक्सी को पटियाला के निकट एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे भुवनेश गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
भुवनेश मूल रूप से फतेहाबाद के रहने वाले थे और पिछले कुछ समय से सिरसा में ही रहे थे। वे पहले बीडीपीओ के पद पर थे। पदोन्नति के बाद तहसीलदार बने। कुछ समय पहले सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया ने उनकी भ्रष्टाचार से संबंधित एक वीडियो वायरल की थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने तहसीलदार भुवनेश मेहता के निलंबन के आदेश जारी किए। इस मामले में एक चपरासी को भी निलंबित किया गया था।
एक अन्य सडक़ दुर्घटना में मंगलवार को जिला के कस्बा डिंग के निकट पैदल जा रहे बुआ-भतीजे को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे महिला की मौत हो गई, युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक गाड़ी को मौके पर छोडक़र फरार हो गया। दोनों मूल रूप से राजस्थान के अलवर के निवासी हैं और मजदूरी के लिए डिंग क्षेत्र में आए हुए थे। मृतक महिला की पहचान उमा के रूप में हुई है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल में लाया गया है। जबकि गंभीर रूप से घायल युवक का उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने मृतका के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
