
झज्जर, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) ।बहादुरगढ़ शहर के सेक्टर-9 ए में मंगलवार को एक दिल दहलाने वाली घटना हो गई। यहां रहने वाली एक महिला ने लकड़ी काटने वाले कटर से अपना गला काटकर आत्महत्या कर ली। उसने जिस वक्त यह कदम उठाया उस वक्त घर में अन्य कोई नहीं था। एयर इंडिया में अधिकारी पति उस समय जूस लेने के लिए घर से बाहर गए हुए थे। कुछ देर बाद लौटे तो कमरे का दरवाजा तोड़कर पत्नी को बाहर निकाला।
सेक्टर-9 ए बहादुरगढ़ की निवासी रजनी के घर में पिछले कई दिन से कारपेंटर लकड़ी का फर्नीचर आदि बनाने का काम कर रहे थे। मंगलवार को यह मिस्त्री नहीं आए। घर में केवल रजनी और उनके पति राजीव थे। पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा ने अब तक मिली जानकारी के आधार पर बताया कि घटना के वक्त रजनी के दोनों बच्चे स्कूल गए थे। रजनी ने अपने पति को दुकान से जूस लाने के लिए बाहर भेज दिया। उसने कमरा अंदर से बंद कर लिया और कारपेंटर का उपकरण बिजली से चलाकर अपने गले से लगा लिया। जिससे महिला के गले में गहरा घाव आया और अत्यधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई। महिला के पति कुछ देर बाद जूस लेकर घर आए तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। उन्होंने कई आवाज लगाई लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने अपने भांजे की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़ दिया। कमरे के अंदर की हालत देख उन्हें जबरदस्त धक्का लगा रजनी मरणासन्न हालत में पड़ी थी। दोनों व्यक्तियों ने घायल रजनी को शहर के ब्रह्मशक्ति अस्पताल पहुंचा जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर शहर थाना क्षेत्र की सेक्टर-9 चौकी पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। फॉरेंसिक विशेषज्ञ टीम ने भी आवश्यक सुबूत जुटाए। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि रजनी के पिछले दो-तीन साल से बहुत तनाव में रहने की जानकारी मिली है। वह एक तरह से डिप्रेशन में रहती थी, जिसका इलाज भी चल रहा था। ऐसे में लगता है कि उसने लकड़ी के कट्टर से आत्महत्या की है। फिलहाल सामान्य मृत्यु की सूचना दर्ज की गई है, लेकिन पुलिस घर की तलाशी लेगी। अन्य लोगों से पूछताछ भी की जाएगी। अगर किसी अन्य व्यक्ति का हाथ होने की शंका महसूस हुई तो मामले में आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाएगा। फिलहाल रजनी का शव पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल बहादुरगढ़ में रखवाया गया है। रजनी के मायके पक्ष के लोगों के बयान दर्ज होने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारण की सही जानकारी मिलने की संभावना है। रजनी के पति एयर इंडिया में सीनियर एसोसिएट के तौर पर कार्यरत हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
