Uttrakhand

पुलिस ने हरकी पैड़ी क्षेत्र के घाटों से हटाया अतिक्रमण

अतिक्रमण हटाते हुए

हरिद्वार, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगर कोतवाली पुलिस टीम ने अभियान चलाकर घाटों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया, जिससे अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गयी। पुलिस ने घाटों से अतिक्रमण हटवाकर लोगों के लिए आवाजाही को सुगम किया। पुलिस का कहना है कि यह अभियान जारी रहेगा।

नगर कोतवाली पुलिस ने हरकी पैड़ी व आसपास के घाटों पर फूल, प्रसाद, कैन आदि सामान की दुकान लगाकर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस की इस कार्यवाही से अतिक्रमणकारियों में हडकंप मच गया और वे अपना सामान उठाकर ले जाते दिखायी दिए।

इस दौरान पुलिस ने अतिक्रमणकारियों को दोबारा अतिक्रमण करने पर कार्यवाही की चेतावनी दी। पुलिस ने सभी श्रद्धालु एवं व्यापारियों से गंगा घाटों पर अतिक्रमण न करनें और स्वच्छ, व्यवस्थित वातावरण बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top