RAJASTHAN

अजा एकादशी पर गोविन्द देव का गोचारण लीला का हुआ श्रृंगार

अजा एकादशी पर गोविन्द देव का गोचारण लीला का हुआ श्रृंगार

जयपुर, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । भाद्रपद कृष्ण पक्ष की एकादशी मंगलवार को अजा एकादशी के रूप में मनाई जा रही है। इस दौरान श्रद्धालुओं ने व्रत रखा । वैष्णव मंदिरों में विविध झांकियों के दर्शन हुए।

ठिकाना मंदिर श्री गोविन्द देव जी महाराज (श्री गोविन्द धाम) में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में ठाकुरजी का पंचामृत अभिषेक कर लाल रंग की पोशाक धारण कराई गई। गोचारण लीला के आभूषण और ऋतु पुष्पों से श्रृंगार किया गया।

महंत अंजन कुमार गोस्वामी के अनुसार महागणपति चतुर्थी 27 अगस्त, राधा अष्टमी 31 अगस्त, जलझूलनी एकादशी 3 सितम्बर, पूर्णिमा 7 सितम्बर, इंदिरा एकादशी 17 सितम्बर, शारदीय नवरात्र प्रारंभ 22 सितंबर, पापांकुशा एकादशी 3 अक्टूबर को मनाई जाएंगी।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top