


बच्चों के साथ व्यवहार में पूरी संवेदनशीलता रखी जाए : डीएम
हरदोई, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला जज संजीव शुक्ला के साथ जिलाधिकारी अनुनय झा ने मंगलवार काे बाल सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) का निरीक्षण किया। उन्होंने सम्प्रेक्षण गृह में रह रहे बच्चों से उनके खान-पान व शिक्षण आदि के संबंध में संवाद किया। उन्होंने बच्चों के शयनकक्ष व बाथरूम आदि की व्यवस्था देखा।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बच्चों को खाना खाने के लिए एक डाइनिंग हॉल की व्यवस्था की जाए तथा पर्याप्त संख्या में कुर्सी व मेज आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। बाउंड्री वाल की दीवार को छह फीट की करायी जाए। उन्होंने बाल संप्रेषण गृह के अधीक्षक सौरभ पाठक को निर्देश दिया कि बच्चों के साथ दोस्ताना व्यवहार रखा जाए। अपने व्यवहार में पूरी संवेदनशीलता रखी जाए। बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों में लगाया जाए।
डीएम ने नवनिर्मित खेल मैदान की चहारदीवारी को देखा तथा निर्देश दिया कि बच्चों के लिए बालीबाल, बैडमिंटन की व्यवस्था की जाए। भोजन आदि की व्यवस्था के संबंध में उन्होंने निर्देशित किया कि बच्चों को रोस्टर के अनुसार पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाए। इस अवसर पर अपर जिला जज भूपेन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा व जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय निगम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।————
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना
