Uttrakhand

एआरटीओ ने निजी स्कूल की दो वैन की सीज

हरिद्वार, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्कूल वाहनों की मनमानी पर अब लगाम कसने जा रही है। रुड़की संभागीय परिवहन विभाग ने साफ कर दिया है कि बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले किसी भी वाहन को बख्शा नहीं जाएगा।

आज हरिद्वार-रुड़की मार्ग पर विभागीय टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान रूड़की के एक निजी स्कूल के दो वाहन पकड़े गए, जिन्हें सीज कर दिया गया। हैरान करने वाली बात यह रही कि इन वाहनों के पास ना तो रजिस्ट्रेशन था और ही नंबर प्लेट। विभागीय अधिकारियों ने सभी वाहनों को कब्जे में ले लिया है और संबंधित स्कूल प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी है।

परिवहन विभाग का कहना है कि आगे भी ऐसे वाहनों पर लगातार कार्रवाई की जाएगी, ताकि बच्चों की जान से खिलवाड़ ना हो सके। इस दौरान केदारनाथ यात्रा पर जा रहे दो टेम्पो ट्रेवल पर भी क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर कार्रवाई की गई है।

इस बाबत सहायक संभागीय अधिकारी कृष्ण चंद पलडि़या का कहना है निजी स्कूलों के स्कूल वाहन कि उन्हें लगातार शिकायत प्राप्त हो रही है जिसके चलते ओवरलोडिंग वालों के साथ-साथ स्कूल वाहनों की भी चेकिंग की जा रही है। नियमों का पालन न करने वाले किसी भी वहां चालक को बख्शा नहीं जाएगा।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top