
हरिद्वार, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के कुरूक्षेत्र से परिजनों से नाराज होकर हरिद्वार आए दो नाबालिग को पुलिस ने सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
वहीं गौतमबुद्ध नगर यूपी से भी नाराज होकर हरिद्वार आई नाबालिग को पुलिस ने बरामद करते हुए परिजनों के सुर्पुद किया। बच्चों के मिलने पर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया। जानकारी के मुताबिक सोमवार देर शाम एसएसपी परमेंद्र सिंह डोबाल से कुरुक्षेत्र पुलिस ने संपर्क किया और लापता दो नाबालिग की जानकारी साझा की।
हरियाणा पुलिस से जानकारी मिलने के बाद एसएसपी ने तुरंत शहर कोतवाली पुलिस को अलर्ट कर दिया। कोतवाल रितेश शाह और हरकी पैड़ी चौकी इंचार्ज संजीत कंडारी की अगुवाई में पुलिस ने दोनों बच्चों की तलाश में जुट गई। पुलिस ने हरकी पैड़ी क्षेत्र के गंगा घाट खंगाल दिए। सीसीटीवी कैमरे की मदद से दोनों नाबालिग गंगा घाट पर बैठे हुए मिले। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि बच्चों को पढ़ाई-लिखाई के लिए परिजन ने डांट दिया था। यहीं नहीं मोटर साइकिल की मांग पूरी न होने पर वे नाराज होकर यहां चले आए थे। पुलिस की सूचना पर हरियाणा पुलिस और परिजन पहुंचे, जिनके सुपुर्द उन्हें कर दिया गया।
वहीं दूसरी ओर कोतवाली नगर पुलिस कोे चैकिंग के दौरान बस अड्डे के पास एक नाबालिक बालिका अकेले घूमती हुई दिखा दी। पुलिस ने नाबालिग से नाम पता पूछा तो पता चला की उक्त लडकी घर से बिना बताये गौतमबुद्ध नगर से हरिद्वार आयी है।
पुलिस ने नाबालिग बालिका के परिजनों को सूचित किया और नाबालिग को थाना लाया गया। पुलिस ने नाबालिग को परिजनों से सुपुर्द कर दिया।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
