West Bengal

760 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

हेरोइन तस्करी में दो गिरफ्तार

कोलकाता, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । कोलकाता पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ तस्करी के गिरोह को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एसएसकेएम अस्पताल पोस्ट ऑफिस के सामने से सोमवार रात दो आरोपितों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 760 ग्राम हेरोइन बरामद की है। जिला पुलिस ने मंगलवार दोपहर बयान जारी कर यह जानकारी दी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम शुभंकर पांजा (35) और सौरभ प्रधान (20) हैं। दोनों ही कोलकाता के बेहाला, पर्णश्री इलाके के रहने वाले हैं। जांच में सामने आया कि दोनों आरोपित बाइक से नदिया जिले के पलाशी से कोलकाता मादक पदार्थ लेकर आ रहे थे।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपितों से तीन मोबाइल फोन, एक हजार 530 रुपये नकद और बाइक भी जब्त की है। पुलिस का मानना है कि बरामद किया गया धूसर रंग का पाउडर हेरोइन है।

कोलकाता पुलिस के नारकोटिक्स विंग और विशेष शाखा के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से यह अभियान चलाया। सोमवार रात दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और फिर मंगलवार सुबह आधिकारिक रूप से गिरफ्तार किया गया।

फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपित इस अवैध कारोबार से कब से जुड़े हुए हैं।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top