
जयपुर, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) चौकी जोधपुर शहर की टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत पुनासर खुर्द, तहसील बापिनी, जिला फलोदी के ग्राम विकास अधिकारी रामेश्वरलाल को चार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि जोधपुर शहर इकाई को शिकायत मिली थी कि ग्राम विकास अधिकारी परिवादी की मां के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी व तीसरी किस्त जारी करने के लिए 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत के सत्यापन के बाद उप महानिरीक्षक पुलिस भुवन भूषण यादव के सुपरविजन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड़ के नेतृत्व मेंं उप अधीक्षक पुलिस किशनसिंह चारण की टीम ने ट्रैप कार्रवाई की। इस दौरान आरोपी को चार हजार रुपये रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जांच में सामने आया कि आरोपी पहले ही परिवादी से 4,000 रुपये और 2,000 रुपये प्राप्त कर चुका था। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran)
