
राजगढ़,19 अगस्त (Udaipur Kiran) । नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मूंडली में 70 वर्षीय महिला की गांव के तालाब में डूबने से मौत हो गई। वहीं जीरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम मैनाखेड़ी में रहने वाले 16 वर्षीय बालक की कुएं में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
नरसिंहगढ़ थाना पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम मूंडली निवासी 70 वर्षीय कोमलबाई पत्नी गंगाराम यादव की गांव के तालाब में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से महिला के शव को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। महिला गांव के तालाब तक कैसे पहुंची और पानी में कैसे गिरी, इसका वास्तविक पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की। इधर दूसरी तरफ जीरापुर थाना पुलिस के अनुसार बीती शाम ग्राम मैनाखेड़ी निवासी 16 वर्षीय जितेन्द्र पुत्र गिरवरसिंह सौंधिया की गांव के कुएं में डूबने से मौत हो गई। बताया गया है कि बालक अपने दोस्तों के साथ गांव के कुएं पर नहाने गया था, उसके दोस्तों को तैरना आता था वहीं बालक अनतैराक था, जिसकी गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बालक के शव को कूएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
