गोलाघाट (असम), 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । गोलाघाट जिलांतर्गत देरगांव के रंगामाटी इलाके में एक व्यक्ति पत्नी की हत्या कर फरार हो गया। पुलिस आरोपित पति की तलाश में जुटी है। देरगांव पुलिस ने मंगलवार को बताया कि रंगामाटी निवासी पापू रबिदास नामक व्यक्ति की सोमवार को पत्नी अनिता रबिदास के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस दौरान पापू ने अनिता पर धारदार हथियार से हमला कर फरार हो गया। हमले में अनिता की मौत हो गयी। पुलिस आरोपित पापू की तलाश में जुटी हुई है।
——————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
