WORLD

पाकिस्तान के बलोचिस्तान में पुलिस वैन पर हमला, छह घायल, बलोच रिपब्लिकन गार्ड्स ने जिम्मेदारी ली

बलोचिस्तान में आजादी की मांग को लेकर सशस्त्र संघर्घ चल रहा ह। इससे निपटने के लिए पाकिस्तान के सुरक्षा बल और पुलिस की बड़े पैमाने पर जगह-जगह तैनाती की गई है। फोटो- द बलोचिस्तान पोस्ट

क्वेटा (बलोचिस्तान) पाकिस्तान, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान में अशांत प्रांत बलोचिस्तान के उस्ता मोहम्मद जिले में एक पुलिस वैन पर सोमवार को हुए ग्रेनेड हमले में कम से कम छह लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, मोटरसाइकिल सवार अज्ञात हमलावरों ने सिटी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में रेलवे फाटक के पास एक पुलिस वाहन पर ग्रेनेड फेंका। इस विस्फोट में चार पुलिसकर्मी और दो राहगीर घायल हो गए।

द बलोचिस्तान पोस्ट ने पुलिस के हवाले से कहा कि हमले में घायलों की पहचान अब्दुल नबी, कादिर बख्श, अब्दुल्ला, बहराम और दो अन्य के रूप में हुई है। घायलों को इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि विस्फोट में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश की।

इस बीच, सशस्त्र समूह बलोच रिपब्लिकन गार्ड्स (बीआरजी) ने मीडिया को जारी एक बयान में इस हमले की जिम्मेदारी ली है। समूह ने कहा कि उसके लड़ाकों ने पुलिस वाहन को निशाना बनाया। अगर पुलिस स्थानीय लोगों को परेशान करती रही, तो आगे भी ऐसे हमले होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top