
रांची, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड के विभिन्न जिलों के कुछ हिस्सों में 24 अगस्त तक भारी बारिश होने की आशंका व्यक्त की गई है। यह जानकारी मौसम विभाग ने मंगलवार को दी है।
विभाग के अनुसार जिन जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है, इनमें उत्तर पूर्वी जिले और इससे सटे मध्यवर्ती भागों में 21 अगस्त को भारी बारिश होने की आशंका है। 22 अगस्त को उत्तर पूर्वी जिले और दक्षिण पूर्वी जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने का अनुमान है। उपर्युक्त जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की आशंका है।
वही 23 अगस्त को भी राज्य के उत्तर पूर्वी जिलों में एवं 24 अगस्त को दक्षिणी और पूर्वी जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में सबसे अधिक बारिश साहिबगंज जिले के राजमहल में 63.2 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। इस दौरान रांची में भी 8.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
मंगलवार को रांची और आसपास के इलाकों में तड़के सुबह से ही हल्की बारिश दर्ज की गई जो दोपहर तक रुक-रुक कर होती रही। इससे वातावरण में ठंड का एहसास हुआ।
रांची में अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री, जमशेदपुर में 33.2, डालटेनगंज में 34.6, बोकारो में 32.5 डिग्री और चाईबासा में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
