HimachalPradesh

डा. बिन्दल अगड़ीवाला में आपदा प्रभावितों की मदद करने पहुंचे

बिन्दल अगड़ीवाला आपदा प्रभावितों की मदद करने पहुंचे,दुख की इस घड़ी में हम आपदा प्रभावितों के साथ खड़े हैं-डा. बिन्दल

नाहन, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल सोमवार देर सांय नाहन विधानसभा क्षेत्र की दूर दराज पंचायत मात्तर के अगड़ीवाला गांव के आपदा प्रभावितों की मदद करने के लिए राशन किट, गददे, कंबल और गैस सिलेंडर आदि जरूरी सामान लेकर पहुंचे। उन्होंने इस अवसर पर पीड़ितों के साथ उनका दुख सांझा किया।

डा. राजीव बिन्दल ने बताया कि नाहन विधानसभा क्षेत्र की दूर दराज एवं पिछड़ी पंचायत मात्तर के दूरस्थ गांव अगड़ीवाला में भारी बारिश के कारण हुई लैंड स्लाईड में गांव के 7 परिवारों के घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गय हैं। पीड़ित परिवारों के करीब 34 लोगों ने हरिपुरखोल स्कूल में शरण ली है। गांव के अन्य करीब 15 घरों में भी दरारें आ गई हैं और उनके घरों को भी नुकसान पहुंचा है।

डा. बिन्दल ने कहा कि दुख की इस घड़ी में भाजपा परिवार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा और प्रभावितों की हर संभव सहायता की जायेगी। डा. बिन्दल ने प्रशासन से भी पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता करने और पीड़ित परिवार को राहत एवं पुनर्वास सूनिश्चित बनाने का आग्रह किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top