Madhya Pradesh

नागदाः मूर्धन्य साहित्यकार नेत्रा रावणकर की पुस्तक योग एवं ध्यान का विमोचन समारोह 20 को

उाकटर रावणकर्

नागदा, 18 अगस्त (हिंस)। मध्य प्रदेश के नागदा निवासी मूर्धन्य साहित्यकार डॉ. नेत्रा रावणकर की पुस्तक योग एवं ध्यान का लोकार्पण समारोह 20 अगस्त को प्रेस क्लब भवन उज्जैन में शाम 5 बजे होगा। मिली जानकारी के अनुसार समारोह की अध्यक्षता प्रख्यात मालवी कवि एवं मप्र लेखक संध के संरक्षक डॉ. शिव चौरसिया करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक एवं विक्रम विश्व विद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष (दर्शन शास्त्र और योग) डॉ चिंतामणि मणि मालवीय होंगे। विशेष अतिथि के रूप में मप्र लेखक संध उज्जैन के अध्यक्ष डॉ हरिमोहन बुधौलिया उपस्थित रहेंगे। मुख्य वक्ता विक्रम विश्व विधालय उज्जैन हिंदी विभाग अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार होंगे। समीक्षक की जिम्मेदारी डॉ. पंखुरी वक्त निभाएगी एंव सूत्रधार संतोष सुपेकर होंगे।

गौरतलब है कि पुस्तक की लेखिका डॉ. नेत्रा की इसके पूर्व में चार पूस्तके योग शिक्षा,समाज शिक्षा और पाठयचर्चा, बाल्या अवस्था एवं बालविकास तथा मराठी भाषा में तुइयाआठ वांची गाथा प्रकाशित हो चुकी है। इसके अलावा समसामयिक विषयो पर समय-समय पर हिंदी और मराठी में समय-समय पर विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में साहित्य साधना जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / कैलाश सनोलिया

Most Popular

To Top