Madhya Pradesh

सुशासन एवं जनसेवा की दिशा में पुलिस-प्रशासन की साझा भूमिका महत्वपूर्ण: डीजीपी मकवाना

राज्य प्रशासनिक सेवा के 27 प्रशिक्षु अधिकारियों ने की डीजीपी से सौजन्य भेंट
राज्य प्रशासनिक सेवा के 27 प्रशिक्षु अधिकारियों ने की डीजीपी से सौजन्य भेंट

– राज्य प्रशासनिक सेवा के 27 प्रशिक्षु अधिकारियों ने की डीजीपी से सौजन्य भेंट

भोपाल, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्य प्रशासनिक सेवा के 27 परिवीक्षाधीन डिप्टी कलेक्टर रैंक के अधिकारियों ने सोमवार शाम को मध्य प्रदेश के पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कैलाश मकवाना से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर डीजीपी मकवाना ने सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। डीजीपी ने कहा कि प्रशासनिक कार्य प्रणाली में पुलिस और प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय होना चाहिए। सुशासन एवं जनसेवा की दिशा में पुलिस और प्रशासन की साझा भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

डीजीपी ने कहा कि आप सभी अपने-अपने कार्यक्षेत्र में जनहित को सर्वोपरि रखते हुए पारदर्शीता एवं संवेदनशीलता से काम करें। उन्होंने कहा कि वे जनता से जीवंत संपर्क बनाए रखें। इससे उनकी आवश्यकताओं और अपेक्षाओं को समझने में सहायता मिलेगी, जिससे प्रशासनिक परिणाम और अधिक प्रभावी होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सही कार्य प्रणाली अपनाने से आमजन के साथ सकारात्मक संबंध बनते हैं।

उन्होंने अपने करियर के कुछ दिलचस्प अनुभव भी साझा किए और बताया कि यदि अधिकारी ईमानदारी और निष्ठा से काम करेंगे तो जनता का विश्वास स्वतः जीता जा सकता है। जनता की सेवा और समस्याओं के संवेदनशील समाधान से ही पुलिस और प्रशासन के प्रति भरोसा मजबूत होता है।

डीजीपी ने अधिकारियों से कहा कि प्रशासनिक कार्यों में बारीकी से अध्ययन करना बेहद ज़रूरी है। ग्रामीण विकास योजनाओं को समझना और उनके प्रभावी क्रियान्वयन के अवसर तलाशना उनका मुख्य दायित्व है। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपनी छवि के प्रति सजग रहें, अच्छा आचरण बनाए रखें और केवल किताबों तक सीमित न रहें, बल्कि ज्ञान का व्यवहारिक उपयोग रोज़मर्रा के कार्यों में दिखना चाहिए।

उन्होंने अधिकारियों को नोट्स बनाने की आदत बनाए रखने और निरंतर सीखने पर जोर दिया। डीजीपी ने कहा कि आप जो भी अच्छा कार्य करेंगे, वही आपकी पहचान बनेगा और जीवनभर आपकी छवि को मजबूत करेगा। इस अवसर पर आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी की सह प्रशिक्षण संचालक रुचि जैन , पीएसओ टू डीजीपी विनीत कपूर, एसओ टू डीजीपी मलय जैन तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top