
रामगढ़, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के उपकारा में बंद कैदी जय मंगल हाजरा की सोमवार की शाम मौत हो गई। प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मौत होने की खबर आ रही है।
इस मामले की पुष्टि करते एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी ने बताया कि धनबाद जिले के सरायढेला के निवासी जय मंगल हाजरा जमीन के कारोबारी थे। उन्हें धनबाद क्षेत्र के ही एक मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पिछले डेढ़ वर्षो से वे धनबाद जेल में बंद था। पिछले कुछ दिनों से उनकी सुरक्षा को लेकर जेल प्रशासन काफी गंभीर था। उन्हें सुरक्षा की दृष्टिकोण से धनबाद जेल से हटाकर रामगढ़ उपकारा में शिफ्ट किया गया था। रविवार को ही जय मंगल हाजरा रामगढ़ जेल में लाया गया था। सोमवार को उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे आनन फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद चिकित्सकों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया। रिम्स में इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। रामगढ़ एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी ने बताया कि दंडाधिकारी की मौजूदगी में जेल मैनुअल के अनुसार जय मंगल हाजरा का पोस्टमार्टम रिम्स में ही कराया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
