
रांची, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । वर्ष 2025-26 के लिए सेना भर्ती रैली का आयोजन आगामी 22 अगस्त से चार सितंबर तक राजधानी रांची में किया जाएगा। यह बातें सोमवार को भर्ती कार्यालय रांची की ओर से उपायुक्त मंजुनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में कही गई।
इस अवसर पर कर्नल भोला ने कहा कि रांची जिला के अधिक से अधिक युवाओं को सेना में शामिल करना हमारा लक्ष्य है। रैली में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए भर्ती स्थल पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि रैली स्थल पर विधि-व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन, चौतरफा सुरक्षा, 1.6 किमी रन एरिया, मेडिकल कवर और एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाएगी।
मौके पर उपायुक्त भजन्त्री ने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी।
कर्नल भोला ने युवाओं को दलालों से सावधान रहने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि सेना भर्ती पूरी तरह पारदर्शी प्रक्रिया से होती है और इसमें किसी भी प्रकार की सिफारिश या पैसे का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने उम्मीदवारों से अपील किया कि वे किसी के बहकावे में न आएं और अपनी मेहनत और योग्यता पर भरोसा रखें। यह भर्ती रैली युवाओं के लिए सेना में करियर बनाने और देश सेवा का सुनहरा अवसर साबित होगी।
बैठक में अपर समाहर्ता रांची रामनारायण सिंह, एसडीओ सदर उत्कर्ष कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर अजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रवीण पुष्कर, डायरेक्टर रिक्रूटिंग रांची कर्नल विकास भोला सहित कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
