Jharkhand

बुर्का पहन कर घूम रहे व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपित की तस्वीर

रांची,18 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजधानी रांची के अलबर्ट एक्का चौक से बुर्का पहन कर घूम रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। संदिग्ध गतिविधि देखकर शक होने पर यह कार्रवाई की गई है। इस संबंध में सोमवार को कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए ने बताया कि गुगरत परवीन नाम की महिला ने बीते 17 अगस्त की रात में अल्बर्ट एक्का चौक के समीप एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में काफी तेजी से जाते देखा। उसके चाल को देख कर महिला को शक हुआ तो, उसने वहां तैनात पुलिस कर्मी को इस घटना की जानकारी दी।

महिला ने बताया कि बुर्का पहने एक मर्द जा रहा है। इसके बाद वहां तैनात पुलिसकर्मी ने मामले की सूचना डीएसपी को दी। डीएसपी ने तुरंत पुलिस को भेज कर बुर्का पहने व्यक्ति को पकड़ने को कहा। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम प्रमोद सोनी है। वह किशोरगंज के चुन्ना भट्टा का रहने वाला है। इसे कोतवाली थाना लाया गया। वहां पर जन्माष्टमी का भव्य क्रार्यक्रम चल रहा था और कोई अप्रिय घटना के मद्देनजर यह कार्रवाई की गयी।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top