CRIME

एटीएस ने इनामी अपराधी लाभचन्द को धर—दबोचा

एटीएस ने  15 हजार  रुपये के इनामी अपराधी लाभचन्द को धर—दबोचा

जयपुर, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस ) राजस्थान ने कार्रवाई करते हुए लंबे समय से फरार इनामी व मादक पदार्थ तस्करी में वांछित आरोपित लाभचन्द को दबोचा है। आरोपित की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक श्री गंगानगर से 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

एटीएस पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि एटीएस राजस्थान ने इनामी व मादक पदार्थ तस्करी में वांछित आरोपित लाभचंद (41) निवासी बेंगू जिला चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार किया है। आरोपित लाभचन्द को पूर्व में भी लगभग 2.6 क्विंटल अफीम दूध मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किया था।

कुमार ने बताया कि एटीएस टीम के विश्लेषण से यह सामने आया कि लाभचन्द अपनी पत्नी के मिलने के लिये अपने दूर के रिश्तेदार के वहां जाता हैं तथा पत्नी को भी वहीं बुला लेता हैं। इस पर एटीएस टीम ने छद्म भेष में लाभचन्द के परिवार के आवागमन पर निगरानी रखनी शुरू की । जहां लाभचन्द की पत्नी बीमार है व उसके इलाज के लिये उसको भीलवाड़ा डॉक्टर को दिखाने जाता है। एटीएस टीम को सूचना मिली की लाभचन्द पुलिस के भय से घर के आसपास फरारी काट रहा हैं इसी आसूचना के आधार पर उसके संभावित ठिकाने पर दबिश देकर आरोपित दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top