Jammu & Kashmir

डोगरी भजन चंडी मां मचैल वालिए का हुआ विमोचन

डोगरी भजन चंडी मां मचैल वालिए का हुआ विमोचन

जम्मू, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रेस क्लब जम्मू में एक विशेष समारोह के दौरान डोगरी भक्ति गीत चंडी मां मचैल वालिए का औपचारिक विमोचन किया गया। कार्यक्रम में जम्मू पूर्व के विधायक युद्धवीर सेठी, संवेदना सोसाइटी के चेयरमैन केशव चोपड़ा और डायरेक्टर-एडिटर राहुल दत्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। यह भजन मां चंडी मचैल को समर्पित है, जिसका उद्देश्य भक्ति और शांति का संदेश फैलाना है।

इस अवसर पर विधायक सेठी ने कहा कि डोगरी संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित एवं प्रोत्साहित करना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि भक्ति संगीत लोगों को उनकी आध्यात्मिक जड़ों से जोड़ने का सशक्त माध्यम है और आशा जताई कि यह भजन अपनी आत्मीय धुन और गहरे भावों के कारण जन-जन को प्रभावित करेगा। सेठी ने पूरी टीम को इस प्रयास के लिए बधाई दी।

समारोह में संवेदना सोसाइटी के चेयरमैन केशव चोपड़ा ने कहा कि ऐसे भक्ति गीत आज के तेज़-तर्रार जीवन में लोगों को मानसिक शांति और एकजुटता का भाव प्रदान करते हैं। उन्होंने कलाकारों की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्य क्षेत्र की सांस्कृतिक और धार्मिक धारा को सशक्त बनाता है। चोपड़ा ने मां चंडी से प्रार्थना की कि बादल फटने जैसी घटनाओं का अंत हो और जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनकी आत्माओं को शांति मिले।

इस भजन को विजय कुमार सिंह ने स्वर और शब्द दिए हैं, जबकि संगीत और धुन की रचना अर्श के ने की है। वीडियो और एडिटिंग का कार्य राजवाल मोशन पिक्चर्स ने संभाला है, और सिनेमाटोग्राफी का काम कृष राजवाल तथा अजय परवाना ने किया। कलाकारों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग के लिए युथवीर सेठी और केशव चोपड़ा का आभार व्यक्त किया

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top