Jammu & Kashmir

ऑपरेशन सद्भावना के तहत गुज्जर-बकरवाल समुदाय को सौर लाइट्स और पावर बैंक वितरित

ऑपरेशन सद्भावना के तहत गुज्जर-बकरवाल समुदाय को सौर लाइट्स और पावर बैंक वितरित

जम्मू, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय सेना ने अपने ऑपरेशन सद्भावना के तहत स्थानीय गुज्जर और बकरवाल समुदाय तक पहुँच बनाते हुए एक सराहनीय पहल की। पट्नाजी स्थित भारतीय सेना की इकाई ने 18 अगस्त को इन समुदायों के लोगों को सौर लाइट्स और पावर बैंक वितरित किए। इस पहल का मुख्य उद्देश्य इन घुमंतू समुदायों को मूलभूत सुविधाएँ प्रदान कर उनकी सुरक्षा और जीवनशैली को बेहतर बनाना है। सौर लाइट्स से रात के समय उनकी सुरक्षा में वृद्धि होगी, विशेषकर उन क्षेत्रों में जहाँ बिजली की उपलब्धता सीमित रहती है। वहीं, पावर बैंक उनके मोबाइल फोन चार्ज करने और यात्रा के दौरान परिवार से संपर्क बनाए रखने में मदद करेंगे।

सेना की ओर से वितरित किए गए उपकरण न केवल स्थायी और विश्वसनीय ऊर्जा स्रोत साबित होंगे बल्कि मौसमी पलायन के दौरान भी इनकी अहम भूमिका रहेगी। कुल 49 लाभार्थियों ने इस वितरण कार्यक्रम का लाभ उठाया। गुज्जर-बकरवाल समुदाय के लोगों ने भारतीय सेना का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सहयोग उनके जीवन की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार लाएगा। इस अवसर पर सेना ने पुनः यह संदेश दिया कि वह हमेशा स्थानीय समुदायों के साथ खड़ी है और उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस तरह की पहलों से सेना और समाज के बीच आपसी विश्वास और मित्रता का बंधन और अधिक मजबूत हो रहा है।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top