Assam

‘प्रज्ञा’ के सौजन्य से असम के 20 जिलों में ‘वंदे मातरम्’ समूह नृत्य प्रतियोगिता

‘प्रज्ञा’ के सौजन्य से असम के 20 जिलों में ‘वंदे मातरम्’ समूह नृत्य प्रतियोगिता से संबंधित तस्वीर।

गुवाहाटी, अगस्त 18 (Udaipur Kiran) । असम के प्रमुख सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन ‘प्रज्ञा’ के सौजन्य से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 14 से 18 अगस्त तक राज्य के 20 जिलों में ‘वंदे मातरम्’ राष्ट्रीय गीत पर समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में कुल 345 टीमों ने भाग लिया, जिनमें 2,309 प्रतिभागी शामिल थे। प्रत्येक जिले में विजेताओं को पुरस्कार और सभी प्रतिभागी टीमों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

तिनसुकिया, डिब्रूगढ़, लखीमपुर, माजुली, गोलाघाट, जोरहाट, बिश्वनाथ, शोणितपुर, दरंग, होजाई, उत्तर कामरूप, कामरूप (मेट्रो), दक्षिण कामरूप, बाक्सा, नलबाड़ी, बजाली, बरपेटा, बंगाईगांव, चिरांग और कोकराझाड़ जिलों में आयोजित इस प्रतियोगिता को दस हजार से अधिक दर्शकों ने देखा।

‘प्रज्ञा’ का मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना को जगाना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें सही मार्गदर्शन प्रदान करना था। प्रत्येक स्थान पर वक्ताओं ने ‘वंदे मातरम्’ गीत के महत्व और उसके भावार्थ पर प्रकाश डाला।

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भी ‘प्रज्ञा’ ने इसी प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित कर राष्ट्रीय गीत के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया था। इस वर्ष भी संगठन की केंद्रीय समिति ने सभी प्रतिभागियों तथा आयोजन में तन, मन, धन से सहयोग करने वाले कार्यकर्ताओं को धन्यवाद् ज्ञापित किया।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top