WORLD

पूर्वी पोलैंड में गोदाम पर हमले की साजिश, बेलारूसी नागरिक पर आरोप

वारसॉ, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । पोलैंड के अभियोजकों ने एक बेलारूसी नागरिक पर देश के पूर्वी हिस्से में स्थित एक गोदाम में आगजनी की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है। यह योजना विदेशी खुफिया एजेंसी के इशारे पर बनाई गई थी।

प्रवक्ता के अनुसार 27 वर्षीय युवक केवल वितालिज़ एस. ने जुलाई 2025 में ल्यूबेलिन प्रांत स्थित एक गोदाम की जानकारी एकत्र की। उसने वहां की वीडियो और तस्वीरें तैयार कीं और बाद में यह सामग्री विदेशी खुफिया एजेंसी के एजेंटों को सौंप दी। उस पर विदेशी खुफिया एजेंसी के लिए काम करने और तोड़फोड़ तथा आगजनी जैसी गतिविधियों की तैयारी करने का आरोप है। प्रवक्ता ने बताया कि युवक ने पूछताछ के दौरान अपराध स्वीकार कर लिया है।

इस मामले में दोषी पाए जाने पर आरोपी को आठ साल तक की जेल की सजा हो सकती है। यह मामला ऐसे समय में सामने आया है, जब पोलैंड, यूक्रेन को सहायता पहुंचाने का एक प्रमुख केंद्र होने के चलते रूस और बेलारूस की खुफिया गतिविधियों का लगातार निशाना बन रहा है। हालांकि रूस और बेलारूस इन आरोपों से बार-बार इनकार करते आए हैं, लेकिन इस घटना पर वारसॉ स्थित बेलारूसी दूतावास ने फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top