Madhya Pradesh

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन पर तीन दिवसीय लेखनशाला मंगलवार से

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (फाइल फोटो)

– पंचायत मंत्री पटेल करेंगे शुभारंभ, 20 राज्यों के प्रतिभागी होंगे शामिल

भोपाल, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत जेण्डर रिसोर्स सेण्टर की एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) तैयार करने के लिए तीन दिवसीय राष्ट्रीय लेखन शाला 19 से 21 अगस्त तक मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित की जा रही है। लेखन शाला का शुभारंभ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल करेंगे। इस अवसर पर राज्यमंत्री राधा सिंह भी उपस्थित रहेंगी।

जनसंपर्क अधिकारी आरआर पटेल ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि लेखन शाला में संयुक्त सचिव भारत सरकार, ग्रामीण विकास विभाग स्मृति शरण सहित 20 राज्यों के आजीविका मिशन प्रबंधन इकाई के सदस्य भाग लेंगे। मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षिका सिंह सहित आजीविका मिशन की टीम भी उपस्थित रहेगी।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top