Jammu & Kashmir

डीसी कठुआ ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया, तत्काल पुनर्वास उपायों के दिए निर्देश

DC Kathua inspected flood affected areas, gave instructions for immediate rehabilitation measures

कठुआ 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । डीसी कठुआ राजेश शर्मा ने सोमवार को दयाला चक-बिलावर खंड पर कटली रोड का दौरा कर हाल ही में आई बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त सड़क की जल्द से जल्द अस्थायी बहाली सुनिश्चित करने और प्रभावित संपत्तियों के स्थायी समाधान के लिए एक व्यापक योजना तैयार करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने सान्याल पुल का भी दौरा किया, जहाँ बाढ़ के कारण पहुँच मार्ग का एक हिस्सा डूब गया है। उन्होंने ठेकेदार को पुल की सुरक्षा के लिए तुरंत सुरक्षा क्रेट लगाने और पहुँच मार्ग की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बाद में उपायुक्त ने तहसील कार्यालय डिंगा अंब का दौरा किया, जहाँ उन्होंने स्थिति की समीक्षा के लिए अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कठुआ के मुख्य पुलिस अधिकारी को अस्थायी बहाली कार्यों के लिए एसडीआरएफ के तहत एक विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए, साथ ही पीएचई और पीडीडी विभागों को हाल ही में हुई बारिश के दौरान अपनी संपत्तियों को हुए नुकसान की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पक्का कोठा से एक प्रतिनिधिमंडल ने भी उपायुक्त से मुलाकात की और उन्हें अपने क्षेत्र में हुए नुकसान से अवगत कराया। उपायुक्त ने संबंधित अतिरिक्त उपायुक्त को मौके पर जाकर नुकसान का आकलन कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ये दौरे मूसलाधार बारिश के बाद किए गए, जिससे अचानक बाढ़, बादल फटने और प्रमुख सहायक नदियों व नालों के उफान पर आने से जिले में सड़कों, पुलों और अन्य सार्वजनिक बुनियादी ढाँचे को नुकसान पहुँचा। इस अवसर पर एडीसी कठुआ विश्वजीत सिंह, एसडीएम हीरानगर फुलैल सिंह, एसीडी अखिल सदोत्रा, सीपीओ रंजीत ठाकुर और अन्य संबंधित जिला अधिकारी भी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top