
भरतपुर, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के रूपवास थाना इलाके के जरेला गांव के पास गोवंश अचानक सड़क पर आ गया, जिससे एक पिकअप वाहन पलट गई। पिकअप में 35 लोग सवार थे, जो वैष्णो देवी दर्शन के लिए निकले थे। हादसे में सभी यात्रियों को चोटें आईं।
रूपवास थाना अधिकारी चंद्रमोहन ने बताया कि दोपहर में हादसे की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि पिकअप पलटने से सड़क पर जाम लग गया था। तुरंत कार्रवाई करते हुए घायलों को एम्बुलेंस से रूपवास अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से 10 लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें भरतपुर के आरबीएम अस्पताल रेफर किया गया है। घायलों से पूछताछ में पता चला कि सभी लोग चक सामरी गांव थाना रूपवास के रहने वाले हैं। वे पिकअप में सवार होकर वैष्णो देवी दर्शन के लिए जा रहे थे। फिलहाल रूपवास अस्पताल में भर्ती सभी घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। हादसे के बाद मौके पर लंबा जाम लग गया था। पुलिस ने पिकअप को साइड करवा कर यातायात को सुचारु किया।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
