
जयपुर, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रदेश में सोमवार को एक दर्जन शहरों में बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश बूंदी के नैनवा में ढाई इंच दर्ज की गई। आगामी 3 दिन दक्षिणी राजस्थान के उदयपुर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। शेष कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। बारिश की बेरुखी के चलते जैसलमेर और बीकानेर का पारा 40 डिग्री के पार दर्ज किया गया। 40.1 डिग्री के साथ बीकानेर का दिन सबसे गर्म रहा। जयपुर में दिनभर छितराए बादल छाए रहे और बादलों के बीच से धूप भी खिली। इससे आमजन को तेज गर्मी का अहसास हुआ।
मौसम विभाग के अनुसार अजमेर, बांसवाड़ा, बांरा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, धौलपुर, झालावाड़, जैसलमेर, कोटा, बाड़मेर, हनुमानगढ़ सहित अन्य स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। वहीं अगस्त के आखिरी सप्ताह में बंगाल की खाड़ी में मानसूनी तंत्र बनने के कारण राज्य के अधिकांश भागों में मानसून सक्रिय होने व बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। रविवार को राज्य में सर्वाधिक वर्षा चिकली (डूंगरपुर) में 51 मिलीमीटर दर्ज की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
