पुंछ, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । मौसम विज्ञान केंद्र जम्मू-कश्मीर के लिए मौसम संबंधी अपडेट और एडवाइजरी जारी की है, जिसमें आने वाले दिनों में कई जिलों में भारी बारिश और अचानक बाढ़ आने की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक़ पुंछ नदी चेतावनी स्तर से केवल 0.50 फीट नीचे बह रही है। मेंढर का जलस्तर अब चेतावनी स्तर से काफी नीचे है, जिसके चलते जल स्तर की स्थिति घट रही है। जल स्तर कम होने तक नदियों और नालों से दूर रहें। पानी निकासी स्तर को पार कर सकता है।
मौसम विभाग का कहना है कि उधमपुर, राजौरी, पुंछ, सांबा और कठुआ जिलों में तेज़ और भारी वर्षा होने की संभावना है, जबकि जम्मू, रियासी, उधमपुर, राजौरी, पुंछ, सांबा और कठुआ जिलों में तेज़ और भारी वर्षा होने की संभावना है। डोडा, किश्तवाड़, रामबन और कश्मीर संभाग के कुछ हिस्सों में भी तेज़ हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
————————-
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
