Jammu & Kashmir

जिला प्रशासन के आदेश को लोग दिखा रहे ठेंगा, जान जोखिम में डालकर खड्ड दरिया में पकड़ रहे मछली

People are flouting the orders of the district administration, risking their lives by catching fish in the ravine river

कठुआ 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । जहां एक तरफ जम्मू कश्मीर में भारी बारिश और बादल फटने के चलते जिला प्रशासन ने 72 घंटे का अलर्ट जारी किया हैं। वहीं लोग हैं कि मानते नहीं, लोग जिला प्रशासन के इस आदेश को ठेंगे दिखाकर जान जोखिम में डालकर खड्ड दरिया में जा रहे हैं।

जिला प्रशासन के आदेश अनुसार लोगों को दरिया खड्ड के आसपास ना जाने की सलाह दी गई है, लेकिन लोग जान जोखिम में डालकर खड्ड दरिया में जा रहे हैं। सहार खड क्षेत्र में कुछ लोग भारी बाढ़ के बीच जान जोखिम में डालकर मछली पकड़ने के लिए दरिया में जा रहे हैं। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। हालांकि कठुआ शहर और आसपास क्षेत्रों में दोपहर को बारिश नहीं थी लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में जोरदार बारिश हो रही है, इसके बाद धीरे-धीरे सहार खड्ड का जलस्तर बढ़ने लगा, लेकिन लोग अपनी जान जोखिम में डालकर दरिया के बीचों बीच मछली पकड़ रहे हैं। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से 72 घंटे का अलर्ट जारी किया गया है लेकिन उसके बावजूद भी लोग आदेश की अनदेखी कर दरिया में जा रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top