Haryana

सोनीपत: बच्चों के सुरक्षित भविष्य को प्रशासन व एसओएस ने की साझेदारी

सोनीपत: एसओएस चिल्ड्रन्स विलेजेस इंडिया के अधिकारी उपायुक्त सुशील सरवान समझौता पत्र देते हुए

सोनीपत, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला प्रशासन ने एसओएस चिल्ड्रन्स

विलेजेस इंडिया के साथ पांच वर्ष की साझेदारी कर किण्शिप केयर कार्यक्रम के अंतर्गत

90 बच्चों की देखभाल और सहयोग का जिम्मा उठाया है। इस महत्वपूर्ण समझौते पर सोमवार को उपायुक्त

सुशील सरवान, सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. अनमोल, जिला बाल संरक्षण अधिकारी डॉ. रितु गिल और

एसओएस चिल्ड्रन्स विलेजेस इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमंता कर की उपस्थिति

में हस्ताक्षर किए गए।

किण्शिप केयर कार्यक्रम का उद्देश्य

बच्चों को पारिवारिक माहौल में सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक कौशल विकास उपलब्ध

कराना है। इसके माध्यम से बच्चे अपने रिश्तों और सांस्कृतिक जड़ों से जुड़े रहते हुए

सुरक्षित और आत्मनिर्भर भविष्य की ओर बढ़ सकेंगे।

उपायुक्त सुशील सरवान ने इस पहल

को बच्चों के समग्र विकास की दिशा में एक सशक्त कदम बताया। उन्होंने कहा कि बच्चों

का कल्याण ही मजबूत समाज की नींव है और इस कार्यक्रम से 90 बच्चों को अपने परिवार के

वातावरण में ही देखभाल का अवसर मिलेगा। यह व्यवस्था बच्चों के भावनात्मक और सामाजिक

विकास को भी गहराई से प्रभावित करेगी। एसओएस चिल्ड्रन्स विलेजेस इंडिया

के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमंता कर ने कहा कि किण्शिप केयर बच्चों को प्रेम, स्थिरता

और आत्मविश्वास के साथ बड़ा होने का अवसर देता है। उन्होंने इसे बाल संरक्षण तंत्र

को और मजबूत बनाने वाला कदम बताया।

उल्लेखनीय है कि एसओएस चिल्ड्रन्स

विलेजेस इंडिया वर्ष 1964 से कार्यरत है और वर्तमान में 22 राज्यों व केंद्र शासित

प्रदेशों में 32 केंद्रों के माध्यम से हजारों बच्चों और परिवारों को सहयोग दे रहा

है। यह संगठन देश का सबसे बड़ा स्वयं-कार्यान्वित बाल देखभाल एनजीओ है, जिसने अब तक

लाखों बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top