

रामगढ़, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । रामगढ़ के राधा गोविन्द विश्वविद्यालय में चल रहे एंटी रैगिंग सप्ताह का सोमवार को समापन हुआ।
अभियान का उद्देश्य विद्यार्थियों को रैगिंग जैसी कुप्रथा से मुक्त वातावरण उपलब्ध कराना है । अभियान के अंतिम दिन प्रखंड में नुक्कड़ नाटक और हस्ताक्षर अभियान आयोजित हुआ। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बीएन साह, सचिव प्रियंका कुमारी, कुलपति प्रो डॉ रश्मि ने कहा कि रैंगिंग से शैक्षणिक माहौल बिगड़ता है। छात्र-छात्राओं के दल ने अपने नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया कि रैगिंग केवल एक मज़ाक या परंपरा नहीं है, बल्कि यह एक ऐसी कुप्रथा है जो विद्यार्थी जीवन और समाज दोनों के लिए हानिकारक है।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
