नाहन, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । नाहन के कच्चा टैंक क्षेत्र में एक 29 वर्षीय युवक ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से डिप्रेशन की समस्या से जूझ रहा था और इसी कारण उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
पुलिस के अनुसार रविवार रात करीब 9:45 बजे सूचना मिली कि शुभम कुमार नामक युवक ने अपने घर में आत्महत्या कर ली है। परिजन उसे तुरंत नाहन अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जांच में सामने आया है कि मृतक शुभम कुमार पुत्र दमन चंद लंबे समय से डिप्रेशन का शिकार था। उसका इलाज चंडीगढ़ के पीजीआई में चल रहा था। पुलिस निरीक्षण में गले और ठोड़ी पर फंदे के निशान पाए गए हैं।
परिवार ने बताया कि उन्हें शुभम की मौत पर कोई संदेह नहीं है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मामले की पुष्टि डीएसपी हेडक्वार्टर ने की और पुलिस ने धारा 194 बीएनएसएस के तहत जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
