
सोनीपत, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत स्थित गेटवे एजुकेशन कॉलेज में हिन्दू आध्यात्मिक एवं
सेवा संस्थान (एचएसएसएफ) द्वारा वीर वंदन-युवा अभिनंदन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया
गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति की भावना जगाना और वीर जवानों को सम्मानित
करना था।
एचएसएसएफ हरियाणा प्रांत अध्यक्ष विनोद शर्मा ने संस्थान के उद्देश्यों और गतिविधियों
की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा वीर वंदन और सेवा मेलों जैसे आयोजन
पूरे देश में नियमित रूप से किए जाते हैं। मुख्य अतिथि मेजर जनरल सेवानिवृत्त रविन्द्र
सिंह ने युवाओं को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित किया। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक
संघ हरियाणा प्रांत प्रचारक डॉ. सुरेन्द्र पाल ने अपने ओजस्वी विचारों से युवाओं को
मार्गदर्शन प्रदान किया।
इस अवसर पर सोनीपत और आसपास के विद्यालयों के विद्यार्थियों
ने देशभक्ति गीतों और प्रस्तुतियों से वातावरण को राष्ट्रभक्ति से सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम में शहीदों के परिवारों और सेना के वीर जवानों को विशेष रूप से सम्मानित
किया गया। इनमें अशोक चक्र, शौर्य चक्र और सेना मेडल से अलंकृत वीरों के परिजन और अधिकारी
शामिल रहे।
इसके साथ ही एनसीसी कैडेट्स को भी उनके योगदान और अनुशासन
के लिए सम्मानित किया गया। गेटवे एजुकेशन के डायरेक्टर जनरल कर्नल डॉ. अमिक गर्ग ने
आयोजन में विशेष सहयोग दिया। संचालन डॉ. अशोक शर्मा ने किया और अंत में प्रांतीय सचिव
राजीव गुप्ता ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। राष्ट्रगान के
साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, जिसने उपस्थित सभी लोगों के मन में देशभक्ति की नई ऊर्जा
भर दी।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
