Bihar

(अपडेट) नाबालिग पीड़िता मामले में ग्रामीण एसपी के आज दिए गए निर्देश से खुला न्याय का रास्ता

दरभंगा, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में तारडीह प्रखंड के कुरसो मछैता पंचायत वार्ड संख्या 08, रानी टोल की नाबालिग शालू कुमारी के घायल करने से जुड़े मामले में आखिरकार न्याय की प्रक्रिया आगे बढ़ी है। केस संख्या 85/25, दिनांक 21 जुलाई को पंजीकृत किया गया था, जिसकी पुष्टि अब इंस्पेक्टर विजय यादव द्वारा की गई है।

इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई हेतु आवश्यक ‘ट्रू वेरिफिकेशन’ समय पर नहीं किया गया, जिसके कारण केस की प्रगति लगभग दो सप्ताह तक अटकी रही। पीड़िता के पिता ने भी आरोप लगाया था कि इंस्पेक्टर मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे थे। हालांकि ग्रामीण एसपी दरभंगा ने आज हस्तक्षेप करते हुए इंस्पेक्टर विजय यादव को सीधे फोन पर निर्देश दिया और सकतपुर थाना को भी आवश्यक कार्रवाई का आदेश दिया।

इसी गांव के रामफल कामती सहित अन्य आरोपियों पर नाबालिग शालू कुमारी के गुप्तांग पर प्रहार करने का आरोप है। घटना के बाद पीड़िता की हालत अत्यंत गंभीर हो गई थी। उसे लगातार रक्तस्राव होता रहा, कई बार खून चढ़ाना पड़ा और चिकित्सकों ने स्पष्ट किया कि इस वीभत्स कृत्य से उसकी सेहत पर गहरी चोट पहुंची है तथा भविष्य में उसके मां बनने की संभावना धूमिल हो चुकी है।

इस बीच सकतपुर थाना के नए थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने संवेदनशीलता दिखाते हुए भरोसा दिलाया है कि कानून सम्मत हर प्रक्रिया का ईमानदारी से पालन किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील भी की है।

ग्रामीण एसपी के आज के हस्तक्षेप से जहां फिलहाल न्याय का रास्ता खुल गया है, वहीं अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी कब करती है और इस नृशंस अपराध के दोषियों को सजा कब मिलती है।

(Udaipur Kiran) / Krishna Mohan Mishra

Most Popular

To Top