Bihar

मतदाता जागरूकता रथ रवाना

हरी झंडी दिखाते डीडीसी

भागलपुर, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । भागलपुर में चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की गई है। डीआरडीए परिसर से सोमवार को उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने आठ मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इन रथों के जरिए जिले के सभी मतदान केंद्रों पर जाकर लोगों को मतदान के महत्व की जानकारी दी जाएगी। साथ ही रथ पर लगे ईवीएम मशीन के माध्यम से मतदाताओं को यह भी बताया जाएगा कि मतदान कैसे करना है। जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए एक-एक रथ, जबकि कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के लिए दो रथ रवाना किए गए हैं। प्रशासन का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक मतदाता मतदान केंद्र तक पहुंचें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top