
भागलपुर, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । 23 अगस्त को प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार बिहपुर विधानसभा एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन होगा।
यह सम्मेलन पहले 14 सितंबर को होने वाली थी। जिसे अब 23 अगस्त कर दिया गया है। इसको लेकर सोमवार को बिहपुर एनडीए कार्यालय में एनडीए घटक दल के नेताओं की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह निषाद और संचालन जिला उपाध्यक्ष प्रो.गौतम कुमार ने किया।
बताया गया कि 23 अगस्त को बिहपुर विस एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में सूबे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी, पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हरि सहनी, पूर्व सांसद कविता सिंह, युवा लोजपा आर के प्रदेश अध्यक्ष वेदप्रकाश समेत कई अन्य एनडीए घटक दल के दिग्गज नेता पहुंच रहे हैं। इधर एनडीए कार्यालय में बैठक के दौरान सोमवार को 23 को होने वाले बिहपुर विस विस एनडीए सम्मेलन की तैयारी व रूपरेखा पर चर्चा हुई।
बैठक में जदयू जिलाध्यक्ष विरेंद्र सिंह, लोजपा आर के जिलाध्यक्ष अवधेश पासवान, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुबोध सिंह कुशवाहा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिनेश यादव, जिला मंत्री सह जिला एनडीए संयोजक बासुकी प्रसाद मंडल, जदयू के विस प्रभारी अमरेंद्र सिंह चंद्रवंशी, प्रो.अशोक सिंह समेत एनडीए घटक दल के कई नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
