Jharkhand

राधा-कृष्ण मंदिर में अन्नपूर्णा महाप्रसाद का वितरण

अनुष्ठान में जुटे श्रद्धालुगण

रांची, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । पुंदाग स्थित श्री कृष्ण प्रणामी मंगल राधिका सदानंद सेवाधाम में रविवार को 223वां अन्नपूर्णा सेवा महाप्रसाद भंडारे का आयोजन किया गया। यह आयोजन उषा देवी शर्मा ने अपने पति सुरेश शर्मा और पुत्र पुनीत शर्मा की पुण्य स्मृति में किया।

मौके पर ट्रस्ट अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में तीन हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया। इसमें केसरिया खीर, पुड़ी, आलू-चना सब्जी, जीरा राइस और चिप्स परोसे गए। वहीं, श्री राधा-कृष्ण मंदिर में दिनभर में 20 हजार से भी ज्यादा भक्तों ने दर्शन किए।

भजन-संध्या में ट्रस्ट के गायक कलाकारों ने सुमधुर भजनों से भक्तों को भावविभोर कर दिया। इसके बाद सामूहिक महाआरती की गई।

इस मौके पर ट्रस्ट अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top