गुवाहाटी, अगस्त 18 (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) में सोमवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। अस्पताल के नवजात गहन चिकित्सा कक्ष (एनआईसीयू) में भर्ती एक शिशु की बेड से गिर जाने के कारण मौत हो गई।
जीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ. अच्युत चंद्र बैश्य ने जानकारी दी कि नूनमाटी निवासी स्मिता डेेका के नवजात को पीलिया के इलाज के लिए एनआईसीयू में भर्ती कराया गया था। नियमित जांच के दौरान पाया गया कि दो शिशु अपने-अपने बेड से गिर गए थे। इनमें से एक शिशु फोटोथेरेपी बेड से लटकता हुआ मिला और उसे बचाया नहीं जा सका।
डॉ. बैश्य ने बताया कि जीएमसीएच में इस तरह की यह पहली घटना है। मामले की आंतरिक जांच के आदेश दिए गए हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि एनआईसीयू में क्षमता से अधिक बच्चों की भीड़ रहती है। जहां 80 बच्चों की जगह है, वहीं कई बार मजबूरी में दो से तीन बच्चों को एक ही बेड पर रखना पड़ता है।
शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए प्रिंसिपल ने आश्वासन दिया कि जांच के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, “जैसे कार या विमान हादसों के बावजूद उनका इस्तेमाल बंद नहीं होता, वैसे ही इस घटना का मतलब यह नहीं है कि अस्पताल असुरक्षित है। जीएमसीएच अब भी सुरक्षित और भरोसेमंद संस्था है।”
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
