RAJASTHAN

आयुर्वेद विश्वविद्यालय में होगा सेमी ऑनलाइन नाडी परीक्षण सर्टिफिकेट कोर्स : ब्रोशर का विमोचन

jodhpur

जोधपुर, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय में शहर विधायक अतुल भंसाली एवं कुलगुरु प्रोफेसर प्रजापति के द्वारा सेमी ऑनलाइन नाडी परीक्षण सर्टिफिकेट कोर्स के ब्रोशर का विमोचन किया गया।

पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेद के स्नातकोत्तर क्रिया शारीर विभाग द्वारा एक सेमी ऑनलाइन नाड़ी परीक्षण सर्टिफिकेट कोर्स का आयोजन किया जा रहा है। यह कोर्स 10 सितंबर से 10 अक्टूबर तक संचालित किया जाएगा। इस कोर्स के लिए ऑनलाइन पंजीकरण बीस अगस्त से पांच सितंबर तक विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।

विधायक शिक्षा का साथी योजना अंतर्गत आयुर्वेद विश्वविद्यालय की समयबद्ध कार्य योजना के क्रम में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। कुलगुरु प्रोफेसर (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा आयुर्वेद की पारंपरिक चिकित्सा विधियों को वैज्ञानिक रूप में प्रस्तुत करने का यह एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जो वैश्विक स्वास्थ्य की दिशा में एक सार्थक कदम होगा।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top