
जयपुर, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । आपकी कालोनी में सफाई व्यवस्था कैसी है, हूपर टाइम पर आता है, सफाई कर्मचारी का व्यवहार कैसा है। हूपर में गाना बजता है क्या, रोड पर झाड़ू लगती है क्या…. रविवार देर रात सफाई व्यवस्था को जांचने निकली हेरिटेज निगम आयुक्त ने घरों की घंटी बजाकर लोगों से ऐसे सवाल किए। इनमें अधिकतर लोगों ने सफाई व्यवस्था को लेकर संतुष्टि जताई, वहीं कुछ कालोनी ओपन कचरा डिपो मिलने पर हूपर देर से आने की शिकायत भी की।
हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने रविवार देर रात सी स्कीम, चोमू हाउस, बगडिय़ा भवन, परिवहन मार्ग, हसनपुरा, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, चांदपोल बाजार में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान निगम आयुक्त ने जोन उपायुक्त सुनील कुमार बैरवा, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक पप्पू गोयल और अन्य स्वास्थ्य निरीक्षक को साथ लेकर कालोनियों का दौरान किया। इस दौरान उन्होंने घरों में जाकर लोगों से कचरा संग्रहण व्यवस्था और सफाई कर्मचारियों के बारे में फीडबैक भी लिया। इस दौरान कालोनियों में कुछ जगह पर ओपन डिपो मिलने पर लोगों से समझाइश भी की और निगम अधिकारियों को तुरंत ओपन डिपो खत्म कर उक्त स्थान पर पौधे लगाने के निर्देश भी दिए। वहीं हसनपुरा इलाके में देर रात दुकान खोल गंदगी और अस्थाई अतिक्रमण करने पर दुकानदारों को फटकार लगाई, साथ ही उनसे केरिंग चार्ज भी वसूला।
निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त हसनपुरा, त्रिपोलिया बाजार और चांदपोल बाजार में दुकानों के बाहर गंदगी होने पर नाराज हुई, इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से सफाई व्यवस्था करने, दो डस्टबिन रखने और सड़क पर अतिक्रमण नहीं करने के लिए निर्देशित किया। वहीं, सड़क सीमा पर अतिक्रमण होने और सफाई व्यवस्था नहीं होने पर केरिंग चार्ज भी वसूला किया। इस दौरान करीब 10 दुकानों से 35 हजार रुपए से ज्यादा केरिंग चार्ज वसूल किया गया। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि देर रात तक दुकान खुलने से गंदगी होती है। निगम की ओर से नाइट में सफाई कराई जाती है। ऐसे में सफाई व्यवस्था प्रभावित होती है। शहर गंदा होता है। उन्होंने निर्देश दिए कि रात दस बजे तक ही दुकानों को खोला जाएं। वहीं, स्मार्ट सिटी के लगे कैमरों की मदद से भी सड़क पर कचरा डालने वालों को ट्रेस कर चालान किए गए।
आयुक्त डॉ निधि पटेल ने वार्ड नंबर 49 में पैदल घूमकर लोगों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने एक कालोनी में ओपन डिपो मिलने पर लोगों से समझाइश की कचरा हूपर में ही डालें, इस तरह सड़क पर कचरा डालने से हमारे शहर की छवि खराब होती है, साथ ही बारिश में बीमारियां भी फैलती है। इस पर एक महिला ने शिकायत दी कि हूपर तो आता है, लेकिन कभी नियत समय पर नहीं आता, इस पर निगम आयुक्त ने तुरंत निगम अधिकारियों को निर्देश देकर ओपन डिपो खत्म करने और हूपर की मॉनिटरिंग कर नियत समय पर आने के निर्देश दिए।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
