
-गुरुग्राम में एक बार फिर से कारों से स्टंट करने का वीडियो आया सामने
-पंजाबी, हरियाणवी गीतों पर झूमते दिखे युवा
गुरुग्राम, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में एक बार फिर से कारों से स्टंटबाजी का वीडियो सामने आया है। इस बार तो स्टंट करने वाले युवाओं को हद कर दी। जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिसकर्मियों को ही अश्लील इशारे करने शुरू कर दिए। कार के सनरूफ से बाहर निकलकर युवा स्टंट कर रहे थे। स्टंटबाजी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें नजर आ रहा है कि गुरुग्राम-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर एक दर्जन लग्जरी कारों में युवा सवार होकर चल रहे हैं। युवक कारों के सनरूफ सेे बाहर निकलकर पंजाबी, हरियाणवी गीतों पर डांस कर रहे हैं। खतरनाक तरीके से वे गाडिय़ां चलाते हुए यातायात के नियमों को धत्ता बता रहे हैं। जैसे ही यातायात पुलिसकर्मी उन्हें रोकने के लिए आगे आए तो युवकों ने पुलिसकर्मियों की तरफ अश्लील इशारे करने शुरू कर दिए। पुलिसकर्मियों ने उसकी सभी हरकतों के वीडियो बनाए। इसी बीच युवा कारों के काफिले को लेकर भाग निकले। युवकों की ओर से अपने स्टंट के वीडियो बनाए गए और उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। 15 अगस्त की इस घटना के आरोपियों को पुलिस पकडऩे का प्रयास कर रही है। दिल्ली के रजिस्ट्रेशन की काले रंग की स्कॉर्पियो गाडिय़ों को लेकर युवा दिल्ली से गुरुग्राम पहुंंचे थे। गाडिय़ों पर तिरंगे झंडे लगा रखे थे। कई गाडिय़ों पर नंबर प्लेट ही नहीं थी। उनमें युवा कार के सनरूप खोलकर ऊपर की तरफ निकलकर स्टंटबाजी कर रहे थे। आरोपियों को पकडऩे के लिए यातायात पुलिस उनकी गाडिय़ों के नंबर के आधार पर उनकी पहचान में जुटी है। पुलिस की ओर से एक्सप्रेस-वे पर अधिक बल तैनात करने की भी तैयारी की जा रही है।
(Udaipur Kiran)
