Haryana

हिसार : जाट समाज के संत, महापुरुष की प्रतिमा स्थापित करके मार्ग का नाम रखा जाए

जाट सेवक संघ की बैठक में उपस्थित पदाधिकारी व सदस्य।

हिसार, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । जाट सेवक संघ ने मांग की है कि जाट समाज के किसी महापुरुष या संत की प्रतिमा स्थापित कर उस मार्ग का नाम उनके नाम पर रखा जाए। इस संबंध में जाट सेवक संघ की बैठक साेमवार काे यहां हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान राजेश बडाला ने की। बैठक में संघ से जुड़े पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक में संगठन की गतिविधियों, आगामी कार्यक्रमों और समाज हित से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। यह ​बात विशेष तौर पर रखी गई कि स्थानीय मुद्दों को लेकर स्थानीय विधायक से बैठक कर उनके निदान का हल निकाला जाए और संघ हर तीन-चार महीने के अंतराल पर कोई न कोई बड़ा संगठनात्मक कार्यक्रम आयोजित करे। समाज हित में किए जा रहे प्रयासों के लिए एकजुट रहने व सहयोगियों का धन्यवाद करने पर भी खुलकर चर्चा हुई। बैठक में जाट धर्मशाला, हिसार के प्रधान संजीव कुमार नंबरदार ने समाज के लिए हर तरह से मदद करने का आश्वासन दिया और जाट सेवक संघ के कार्यों की सराहना की। समाज को एक लक्ष्य के तहत संगठित कर, समाज में व्याप्त कुरीतियों और अंधविश्वास को समाप्त करने के लिए प्रयास तेज किए जाएंगे। संघ ने सभी जिलों में कार्यकारिणी गठित करने और सदस्यता अभियान को निरंतर जारी रखने का निर्णय लिया। बैठक में संगठनात्मक एकता, समाज हित एवं युवाओं के उत्थान के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया गया।संघ के प्रवक्ता सुरेन्द्र पानू हिन्दुस्तानी ने बताया कि बैठक में महासचिव जोगिन्द्र सिंह पातड़, साधुराम जाखड़, सिरसा से राजेन्द्र कड़वासरा, कृष्ण खिचड़, सुभाष चहल, डॉ. धूप सिंह सिंधु, संजीव कुमार नंबरदार, सुरेन्द्र पानू हिन्दुस्तानी प्रवक्ता, देवेन्द्र मान, स्नेह लता श्योकंद, वीरेंद्र अहलावत, कुलबीर दूहन, सत्यवान शास्त्री, नरेन्द्र घणघस, रणबीर बूरा, बलजीत पूनिया, मनीराम मोर, संदीप कुमार, अनिल पातड़, डॉ. तेजबीर चाहर, संजय कुण्डू सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top