नई दिल्ली, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिमी जिले के राजा गार्डन में इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गयी। दमकल की पांच गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। इस दौरान चार लोगों को बाहर निकाल कर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल विभाग के अनुसार सोमवार दोपहर करीब 3.18 बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि राजा गार्डन स्थित इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में आग लग गई है। सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। घटनास्थल पर मौजूद दमकल के अधिकारी सरबजीत के अनुसार आग फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है। घटना में चार लोगों को गोदाम से बाहर निकाल कर निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया गया है।
———–
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
