गांदरबल, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य कश्मीर के गांदरबल ज़िले के हरिपोरा इलाके में सोमवार को एक स्कूल बस और गैस सिलेंडर से लदे ट्रक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में चार छात्रों और एक ड्राइवर समेत कम से कम पाँच लोग मामूली रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार एसआरटीसी बस बडगाम से एक स्कूल के छात्रों को पिकनिक के लिए सोनमर्ग ले जा रही थी कि तभी ट्रक ने उसे सामने से टक्कर मार दी।
दोनों वाहनों के आगे के हिस्से को भारी नुकसान पहुँचा है। पुलिस की टीमें मौके पर पहुँचीं और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हादसे में चारों छात्रों और एक शिक्षक को मामूली चोटें आईं और उनकी हालत स्थिर है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
