Sports

दलीप ट्रॉफी के पहले मैच से ईशान किशन बाहर, अभिमन्यु ईश्वरन बने ईस्ट जोन के कप्तान

विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन

नई दिल्ली, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । दलीप ट्रॉफी 2025 के पहले मैच से टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन बाहर हो गए हैं। वह इंग्लैंड में नॉटिंघमशायर की ओर से काउंटी चैंपियनशिप खेलते समय लगी चोट से अभी पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। ईशान की गैरमौजूदगी में अभिमन्यु ईश्वरन को ईस्ट जोन की कप्तानी सौंपी गई है। ईस्ट जोन का मुकाबला 28 अगस्त से शुरू हो रहे मैच में शुभमन गिल की अगुआई वाली नॉर्थ जोन टीम से होगा।

ईस्ट जोन को एक और बड़ा झटका तेज गेंदबाज आकाश दीप के बाहर होने से लगा है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्होंने चार टेस्ट खेले थे। हालांकि, मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट वह चोट के कारण मिस कर गए थे, लेकिन सीरीज के आखिरी मैच में वापसी की थी। अब उन्हें आराम की सलाह दी गई है और वह दलीप ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे। आकाश दीप की जगह टीम में असम के मुख्तार हुसैन को शामिल किया गया है। ईशान किशन की जगह ओडिशा के आशीर्वाद स्वैन को टूर्नामेंट ओपनर के लिए मौका मिला है।

टीम संयोजन में बदलाव के बाद रियान पराग को ईस्ट जोन का उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top